केकड़ी, 21 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के साथ ही हलचल तेज होने लगी है। दो साल के अन्तराल के बाद हो रहे छात्रसंघ चुनावों से विद्यार्थियों में उत्साह है। दोनों प्रमुख संगठनों ने मतदाताओं का मन टटोलना शुरु कर दिया है। इसके लिए कार्यकर्ता मतदाताओं से सीधा सम्पर्क साध रहे है। इस बार भी मुख्य मुकाबला एबीवीपी व एनएसयूआई के मध्य होने की संभावना है। एबीवीपी ने ऋषिराज चौधरी एवं एनएसयूआई ने ओमप्रकाश यादव को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव पद के अलावा कक्षा प्रतिनिधियों के लिए चुनाव होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रताप पिंजानी ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची को महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया है। सूची के अनुसार इस बार कुल 1090 विद्यार्थी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नामांकन की तैयारियां पूरी पिंजानी के अनुसार नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नामाकंन पत्र दाखिल, अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक नामांकन पत्र की जांच एवं आपत्तिया प्राप्त करना, 23 अगस्त को सुबह 10 बजे वैध नामांकन सूची का प्रकाशन, 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी, 2 बजे से सायं 5 बजे तक शेष रहे उम्मीदवारों की अन्तिम सूची का प्रकाशन, 26 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान एवं 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी। मतगणना के तुरन्त बाद विजयी रहे उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी।
बिना पहचान पत्र नहीं दे सकेंगे वोट प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी बिना आई कार्ड वोट नहीं डाल सकेंगे। कॉलेज प्रशासन ने आइ कार्ड वितरित करने का कार्य शुरु कर दिया है। आइ कार्ड वितरित करने का कार्य 24 अगस्त को अपरान्ह 2 बजे तक जारी रहेगा। चुनाव के दिन विद्यार्थियों को इसे दिखाए बिना कॉलेज परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ये रहेंगे निर्देश छात्रसंघ चुनावों के दौरान विद्यार्थियों को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की पालना करनी होगी। इसके तहत प्रति उम्मीदवार खर्च की सीमा निर्धारित की गई है। महाविद्यालय परिसर के अन्दर व बाहर पोस्टर व बैनर लगाने पर पाबंदी लगाई गई है। प्रत्याशी केवल हाथ से बने पोस्टर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही प्रचार के लिए लाउड स्पीकर, वाहन सहित अन्य साधनों का प्रयोग बिलकुल वर्जित रहेगा।
छात्रसंघ चुनाव की बढ़ने लगी रौनक, दोनों संगठन टटोल रहे मतदाताओं का मन
