Site icon Aditya News Network – Kekri News

छात्रसंघ चुनाव के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द, प्रशासन ने की तैयारियां पूरी

राजकीय महाविद्यालय केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में छात्रसंघ चुनावों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। कॉलेज प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रताप पिंजानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर आवश्यक तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। बैठक में प्रो. अनिल कुमार गुप्ता, प्रो. चेतनलाल रेगर सहित अन्य ने सुझाव दिए। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। मतदान के दौरान महाविद्यालय में मोबाइल का प्रयोग निषेध रहेगा। मतगणना 27 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। मतगणना के बाद विजयी रहे उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी।

केकड़ीः प्रचार के दौरान एक दूसरे को शुभकामना देते एनएसयूआई प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव एवं एबीवीपी प्रत्याशी ऋषिराज चौधरी।

इनके मध्य होगा मुकाबला छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के ऋषिराज चौधरी व एनएसयूआई के ओमप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के भूपेन्द्र सिंह मीणा व एनएसयूआई के प्रधान चौधरी, महासचिव पद के लिए एबीवीपी के भानुप्रताप सिंह राजावत व एनएसयूआई के शोभाग गुर्जर एवं संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी की खुशी कुमारी खटीक व एनएसयूआई की अंजलि ओझा के मध्य सीधा मुकाबला होगा। दोनों संगठनों के अभ्यर्थियों एवं कार्यकर्ताओं ने मतदान से एक दिन पहले पूरी ताकत झोंकते हुए व्यक्तिगत जनसम्पर्क तेज कर दिया है।
केकड़ीः छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार करते एबीवीपी कार्यकर्ता।

बनाए तीन मतदान केन्द्र छात्रसंघ चुनावों के लिए कॉलेज प्रशासन ने महाविद्यालय परिसर में 3 मतदान केन्द्र बनाए है। यहां कुल 1090 विद्यार्थी मतदान में भाग लेंगे। बीए पार्ट प्रथम, एमए पूर्वार्द्ध व एमए उत्तरार्ध इतिहास एवं एमए पूर्वार्द्ध व एमए उत्तरार्ध राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए कमरा नम्बर 10, बीए पार्ट द्वितीय एवं तृतीय के लिए कमरा नम्बर 13 तथा बीएससी पार्ट प्रथम, द्वितीय व तृतीय एवं बीकॉम पार्ट प्रथम, द्वितीय व तृतीय के विद्यार्थियों के लिए कमरा नम्बर 16 में मतदान केन्द्र बनाया गया है। कमरा नम्बर 10 में 357, कमरा नम्बर 13 में 340 एवं कमरा नम्बर 16 में 393 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए है।
केकड़ीः छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार करते एनएसयूआई कार्यकर्ता।

बिना परिचय पत्र नहीं कर सकेंगे मतदान छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी बिना आई कार्ड वोट नहीं डाल सकेंगे। कॉलेज प्रशासन की ओर से आई कार्ड वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। मतदान के दिन विद्यार्थियों को इसे दिखाए बिना कॉलेज परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक पहचान पत्र प्राप्त नहीं किया है वे आवश्यक दस्तावेज दिखा कर मतदान के दिन भी इसे प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए महाविद्यालय के प्रवेश द्वार के समक्ष विशेष काउंटर लगाया जाएगा।

Exit mobile version