केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में मंगलवार को प्रधानाचार्य सोनू सोनी की अध्यक्षता एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष आनंद मंत्री के विशिष्ट आतिथ्य में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस दौरान गत सत्र कि 6 बालिकाओं एवं वर्तमान सत्र की 28 बालिकाओं को साइकिल दी गई। सोनी ने साइकिल वितरण योजना का महत्व समझाया एवं बालिकाओं को आगे पढ़ने एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रभारी सतीश यादव, कमलेश बसेर, अब्दुल लतीफ, रविंद्र सैनी, हेमंत कीर, हरिशंकर जाट, सुमित्रा पारीक, ललिता नामा, सुधा जोशी आदि उपस्थित रहे।

इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में राज्य सरकार द्वारा संचालित नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत सत्र 2020-21 की 204 व 2021-22 की 206 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य चन्द्रप्रभा जैन, अशोक आर्य, प्रधानाचार्य भगवानी मीणा, एसडीएमसी प्रभारी हरिनारायण बिदा एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ, अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे।