केकड़ी, 20 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर संभाग कार्यालय की ओर से निलंबन के आदेश जारी किए गए है। आदेश में बताया गया है कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकडी द्वारा वरिष्ठ अध्यापक भंवर लाल मीणा के विरूद्ध विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने की शिकायत मिली थी।
जवाजा में देनी होगी उपस्थिति जिस पर राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम-13 के तहत तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए शिक्षक को निलम्बित किया जाता है। निलम्बन काल में शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जवाजा रहेगा एवं उसे राजस्थान सेवा नियम – 53 (1) के तहत नियमानुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
शिक्षक ने लांघी मर्यादा की सारी सीमाएं, परीक्षा के दौरान छात्राओं के साथ की छेड़छाड़