केकड़ी, 13 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा 36वीं अंतर महाविद्यालय कबड्डी (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता शुक्रवार को यहां लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में शुरु हुई। उद्घाटन समारोह में एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर के स्पोर्ट्स सेक्रेट्री डॉ.डी.एस. चौहान मुख्य अतिथि एवं राज. कबड्डी फेडरेशन के सचिव नरेंद्र समरवाल, चंद्रवरदाई स्टेडियम अजमेर के एकेडमी कोच दिनेश चौधरी, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीयूष गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) गोविंद नारायण शर्मा व संस्थान के मार्गदर्शक डॉ आदित्य उदयवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
केकड़ी: प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मौजूद विभिन्न टीमें।
दीप प्रज्जवलन से हुआ शुभारम्भ कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों ने खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई। समारोह के बाद रतनलाल कंवरलाल पाटनी गर्ल्स कॉलेज किशनगढ़ एवं रानी लक्ष्मी बाई कॉलेज निवाई के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया। जिसमे किशनगढ़ की टीम विजेता रही। इस मौके पर बड़ी संख्या में शारीरिक शिक्षक, विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्टॉफ के सदस्य मौजूद रहे।