Site icon Aditya News Network – Kekri News

छात्राओं ने चिकित्साकर्मियों व पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधे रक्षा सूत्र

केकड़ीः पुलिसकर्मियों को राखी बांधती पटेल विद्यालय की छात्राएं।

केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में बुधवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। प्रधानाचार्य माया ओझा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य राधा माहेश्वरी ने दीप प्रज्जवलन से किया। इस दौरान बालिकाओं ने कहानी, प्रेरक प्रसंग व गीत आदि की सुन्दर प्रस्तुतियां दी। अनिता शर्मा ने बौद्धिक देते हुए पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन महिमा वर्मा व साक्षी गौतम ने किया। कार्यक्रम के बाद विद्यालय की बालिकाओं ने पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों एवं अस्पताल के अन्य कर्मचारियों तथा विद्यालय के आचार्य व दीदी के रक्षासूत्र बांध कर रक्षा का वचन लिया।

Exit mobile version