Site icon Aditya News Network – Kekri News

छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया को गति देने की मांग

पालिका अध्यक्ष व ईओ को ज्ञापन सौंपते अखिल भारतीय बैरवा महासभा के सदस्य।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अखिल भारतीय बैरवा महासभा के प्रतिनिधिमण्डल ने महासभा के राष्ट्रीय मंत्री श्यामलाल बैरवा के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू व अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी को ज्ञापन सौंप कर समाज के छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया को गति देने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि भूमि आवंटन के लिए पूर्व में ही फाइल लगाई हुई है। परन्तु अभी तक भूमि आवंटन की प्रक्रिया गति नहीं पकड़ सकी है। पालिका अध्यक्ष साहू व ईओ सैनी ने उक्त प्रस्ताव को जल्दी ही बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत करने एवं बोर्ड बैठक में स्वीकृति के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को प्रेषित करने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर पार्षद कुंदन देवतवाल, तहसील अध्यक्ष गोपाल लाल बैरवा, पूर्व तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बैरवा मोलकिया, पूर्व तहसील अध्यक्ष लादूराम बैरवा भराई, अर्जुन लाल बैरवा मोलकिया, रामचंद्र बैरवा केकड़ी, महावीर प्रसाद बैरवा सरसड़ी, महादेव बैरवा तसवारिया, सीताराम बैरवा राजपुरा, पप्पू राम बैरवा बघेरा, बैजनाथ बैरवा शंभूनगर, सोजीराम बैरवा, धन्ना लाल बैरवा फारकिया समेत समाज के कई प्रतिनिधि एवं समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।

Exit mobile version