केकड़ी, 11 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वीर गुर्जर छात्रावास समिति की बैठक शनिवार को ब्यावर रोड स्थित छात्रावास परिसर में इन्द्रनारायण गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा ने निजी कारणों के चलते अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। नए अध्यक्ष का चुनाव आगामी 26 मार्च को किया जाएगा। इस मौके पर एडवोकेट चेतन धाभाई, रामधन डोई, पोखर कटारिया, छीतरमल गुर्जर, धनराज गुजराल, खुशीराम कणौंज, जयलाल गुर्जर निमोद, अम्बालाल लसाड़िया, रामगोपाल बोगला समेत समाज के कई जने मौजूद रहे।
