Thursday, May 1, 2025
Homeराजनीतिछात्र नेताओं का भाग्य मतपेटियों में बंद, 70.37 प्रतिशत हुआ मतदान

छात्र नेताओं का भाग्य मतपेटियों में बंद, 70.37 प्रतिशत हुआ मतदान

केकड़ीः छात्रसंघ चुनावों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉलेज के बाहर मौजूद पुलिस अधिकारी।

केकड़ी, 26 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी के छात्रसंघ चुनावों के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हो गया। यहां कुल 1090 में से 767 विद्यार्थियों ने मतदान में भाग लिया। मतदान प्रतिशत 70.37 रहा।
केकड़ीः छात्रसंघ चुनाव के दौरान कॉलेज गेट पर खडे़ एनएसयूआई व एबीवीपी के प्रत्याशी।

इन चुनावों में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के ऋषिराज चौधरी व एनएसयूआई के ओमप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के भूपेन्द्र सिंह मीणा व एनएसयूआई के प्रधान चौधरी, महासचिव पद के लिए एबीवीपी के भानुप्रताप सिंह राजावत व एनएसयूआई के शोभाग गुर्जर एवं संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी की खुशी कुमारी खटीक व एनएसयूआई की अंजलि ओझा के मध्य सीधा मुकाबला है।
केकड़ीः छात्रसंघ चुनावों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉलेज के बाहर मौजूद पुलिस बल।

मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा मय पुलिस जाब्ता पूरे समय कॉलेज के आसपास घूमते रहे व हर गतिविधि पर नजर रखी। प्रशासनिक मुस्तैदी से चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अशांति नहीं हुई व चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए।
केकड़ीः छात्रसंघ चुनावों के दौरान कॉलेज के बाहर जमा भीड़।

प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने बताया कि मतदान के बाद मतपेटियों को सीलबंद करवा कर उपकोष कार्यालय में रखवा दिया गया है। मतगणना शनिवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी एवं मतगणना के बाद विजयी रहे उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी।

RELATED ARTICLES