केकड़ी, 14 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां काजीपुरा इलाके में रहने वाले युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुरा निवासी जितेन्द्र महावर (27) पुत्र नरेन्द्र महावर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा हुआ है तथा कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुका है। शुक्रवार को दोपहर में जितेन्द्र अपने घर में फांसी का फंदा लगा कर लटक गया।
चिकित्सकों ने मृत घोषित किया घटना का पता चलते ही परिजनों ने जितेन्द्र को फंदे से उतार कर राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई रामसिंह मीणा अस्पताल पहुंचे और परिजन से पूछताछ की। परिजन द्वारा पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई के लिए मना करने पर पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव बिना पोस्टमार्टम करवाए परिजन के सुपुर्द कर दिया।
छात्र नेता ने फांसी का फंदा लगा कर की आत्महत्या, कई महत्वपूर्ण पदों पर कर चुका है कार्य

प्रतीकात्मक फोटो