केकड़ी, 16 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरवाडा में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 66वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा विद्यालयी खो खो प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को यहां विवेकानंद रंगमंच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी विकास पंचोली मौजूद रहे। पार्षद रतन पंवार, युवा कांग्रेस नेता धनेश जैन, संयुक्त निदेशक शारीरिक शिक्षा अजमेर भंवर नरेंद्र सिंह खंगारोत, राधेश्याम गोपलान, सज्जन बोयत, राधेश्याम कुमावत, दशरथ सिंह शक्तावत, अशोक कुमार जेतवाल विशिष्ठ अतिथि रहे। शुरुआत में प्रतियोगिता संयोजक रामबाबू स्वर्णकार ने स्वागत उद्बोधन दिया।
उदयपुर खेड़ा व रघुनाथपुरा रही उपविजेता तकनीकी सलाहकार सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर कमला आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय डबरेला एवं द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयपुर खेड़ा रहे। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उन्दरी एवं द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा रहे। विजेता खिलाड़ियों को अतिथितों ने ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान देकर कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आयोजन में मदन मोहन परेवा, राजेंद्र सुजेडिया, संजय वैष्णव, कैलाश जैन आदि ने सहयोग किया। समारोह के दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। संचालन अरविंद अग्रवाल ने किया।
छात्र वर्ग में डबरेला एवं छात्रा वर्ग में ऊंदरी ने जीता खिताब, जिला स्तरीय खो—खो प्रतियोगिता का हुआ समापन
