Site icon Aditya News Network – Kekri News

छाने लगा चुनाव प्रचार, शत्रुघ्न गौतम ने मतदाताओं से की वोटों की मनुहार

शत्रुघ्न गौतम (फाइल फोटो)

केकड़ी, 04 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने शनिवार को सरवाड़, स्यार सहित केकड़ी शहर में लोगों ने जनसम्पर्क किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान समर्थकों ने शत्रुघ्न गौतम का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। इसी के साथ उन्होंने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

रविवार को इन गांवों में करेंगे जनसम्पर्क मीडिया संयोजक रामबाबू सागरिया ने बताया कि रविवार को शत्रुघ्न गौतम गणेशजी की बड़ी, जाल का खेड़ा, रामपुरा, धुवालिया, कल्याणपुरा, नायकी, एकलसिंहा, छाबड़िया, चेच्या का खेड़ा, चौसला कॉलोनी, गंगानिवास, सूरीमाता, मानखण्ड, देवलिया, काबरिया (बघेरा), दयालपुरा, शम्भूनगर, बागरियों की ढाणी, धोलाई व कुमावतों का नयागांव आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।

Exit mobile version