केकड़ी, 29 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि भैरूगेट निवासी लेखराज रेगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता हरलाल रैगर (80) पुत्र हरदेव रेगर शनिवार सुबह मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए रामअवतार रेगर ने कुल्हाड़ी से सिर,गर्दन व छाती पर ताबड़तोड़ वार कर हरलाल की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।
आरोपी ने कबूला जुर्म पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में मामले का खुलासा करने के लिए गठित विशेष टीम ने मौके पर हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ शुरू की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार रामअवतार ने सुबह अपने परिवार वालों को घर के अंदर बंद कर दिया तथा दरवाजे के बाहर कुण्डी लगा दी।
केकड़ी: पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी।
पीछे से किए वार लगभग 7 बजे जब हरलाल मंदिर दर्शन करने जा रहा था, उसी दौरान रामअवतार के मकान के अंदर से आवाज आने पर हरलाल ने दरवाजे की कुण्डी खोल दी और मंदिर दर्शन करने के लिए रवाना हो गया। इस दौरान हरलाल को कुण्डी खोलते देख रामअवतार आग बबूला हो गया और घर के अन्दर रखी कुल्हाड़ी लेकर हरलाल के पीछे पीछे आ गया। हरलाल जब रामदेव मंदिर के बाहर ध्यान मुद्रा में खड़ा था, उसी दौरान रामअवतार ने हरलाल के सिर, गर्दन व छाती पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई।
मंदिर की छत पर चढ़ गया आरोपी घटना के बाद आरोपी बाबा रामदेव मंदिर की छत पर चढ़ गया। उसने लोगों को ललकारते हुए कहा कि और कोई भी हो तो सामने आओ। मौके पर पहुंची केकड़ी शहर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को नीचे उतरवा कर हिरासत में लिया तथा थाने भिजवाया। मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी राजवीर सिंह, एएसआई रामसिंह मीणा व एएसआई गोपाराम, हैड कान्स्टेबल मदनलाल एवं कांस्टेबल शुभकरण चौधरी, रामराज सामरिया व रूपनारायण गुर्जर शामिल है। सिंह के अनुसार आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
कुल्हाड़ी के वार से बुजुर्ग की निर्मम हत्या, आरोपी हिरासत में