Wednesday, April 30, 2025
Homeचिकित्साछोटे गांव ने दिखाया बड़ा उत्साह, चहुंओर हो रही प्रशंसा

छोटे गांव ने दिखाया बड़ा उत्साह, चहुंओर हो रही प्रशंसा

केकडी, 31 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की ओर से चलाई जा रही मुहिम के तहत शनिवार को समीपवर्ती छाबड़िया गांव में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छोटे से गांव के लोगों ने बड़ा उत्साह दिखाते हुए कुल 26 यूनिट रक्त संग्रहित कर रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय मिसाल पेश की है। इस दौरान राकेश, ओमप्रकाश, रमेश बैरवा, डीसी सिरोठा, माया शर्मा, पार्वती शर्मा आदि ने रक्तदान किया।

रक्तदान के प्रति लानी होगी जागरुकता आयोजनकर्ता रणजीत बैरवा ने बताया कि ब्लड बैंक की टीम नए रक्तदाताओ को मोटिवेट करने का कार्य कर रही है। इससे आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र के रक्तदाताओं में भी उत्साह बढ़ेगा। शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक, काउंसलर विनोद साहू, टेक्नीशियन शिवराज बैरवा, नर्सिंग ऑफिसर महावीर झांकल, लियाकत आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES