Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजजगद्गुरु रामानंदाचार्य की जयंती 2 फरवरी को, होंगे विविध आयोजन

जगद्गुरु रामानंदाचार्य की जयंती 2 फरवरी को, होंगे विविध आयोजन

केकड़ी, 16 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी की बैठक मंगलवार को कस्बे के सरसड़ी गेट स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर में आयोजित की गई। बैठक में जगद्गुरु रामानंदाचार्य जयंती के पोस्टर का विमोचन किया गया तथा आगामी 2 फरवरी को उनकी जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई।

वैष्णव संप्रदाय को पुनर्गठित किया बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के अध्यक्ष गोपाललाल वैष्णव रणजीतपुरा ने कहा कि रामानंदाचार्य ने हिन्दू धर्म को संगठित और व्यवस्थित करने के अथक प्रयास किए। उन्होंने वैष्णव संप्रदाय को पुनर्गठित किया तथा वैष्णव साधुओं को उनका आत्मसम्मान दिलाया। सचिव कैलाशचन्द वैष्णव एवं कोषाध्यक्ष महावीरप्रसाद वैष्णव तसवारियां ने भी विचार व्यक्त किए।

ये रहे मौजूद इस अवसर पर संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव, बजरंगदास वैष्णव सांकरिया, भैरुदास वैष्णव, जगदीशदास वैष्णव, कृष्णगोपाल वैष्णव बोगला, नारायणलाल वैष्णव कंवरपुरा, संजय वैष्णव सांकरिया, मयंक वैष्णव मेहरुकलां, कालूराम वैष्णव, विजयकरण वैष्णव, राजकुमार वैष्णव एवं तेजमल वैष्णव सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES