केकड़ी। वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी की बैठक समिति अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 25 जनवरी को जगद्गुरू रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाने पर विचार किया गया, जिस पर समिति के सचिव गोपाल लाल वैष्णव रणजीतपुरा, संरक्षक ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, बजरंग लाल वैष्णव सांकरिया, जगदीश वैष्णव व कैलाश वैष्णव ने अपने विचार प्रकट करते हुए आयोजन की रूपरेखा बताई। कृष्णगोपाल, नटवर व नारायण वैष्णव कंवरपुरा ने कोरोना महामारी को देखते हुए गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। युवा महासभा के परमेश्वर वैष्णव, श्रीराम वैष्णव, संजय वैष्णव, दिनेश, सांवरिया, राजेश, मनोज, अमित, अनिल वैष्णव नासिरदा ने रामानंदाचार्य जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित करने की बात कही। समिति के महावीर वैष्णव तसवारिया, रामजस तिरुपति, रमेश वैष्णव खारियां कुआं, भैरुदास वैष्णव, भंवरलाल वैष्णव सलारी ने वैष्णव समाज द्वारा रामानंदाचार्य जयंती पर प्रकाशित की जाने वाली समाज निर्देशिका के प्रकाशन व आवश्यक सामग्री पर अपने सुझाव दिए।
जगद्गुरू रामानंदाचार्य की जयंती पर होंगे विविध आयोजन
