Tuesday, January 20, 2026
Homeचिकित्साजटिल ऑपरेशन कर दूर की हाथ की विकृति, केकड़ी के राजकीय अस्पताल...

जटिल ऑपरेशन कर दूर की हाथ की विकृति, केकड़ी के राजकीय अस्पताल में हुई दो साल के मासूम की सर्जरी

केकड़ी, 23 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां राजकीय जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर दो साल के मासूम के हाथ की विकृति दूर करने में सफलता हासिल की है। तितरिया निवासी दिव्यांश पुत्र मनोज जाट के दाहिने हाथ की तर्जनी व मध्यमा अंगुली जन्म से ही एक दूसरे से जुड़ी हुई थी तथा अंगूठे की साइज दोहरी थी। यहां अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय जगरवाल ने मासूम की स्थिति को देखते हुए मेजर सर्जरी करने का निर्णय किया। आवश्यक जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन कर मासूम की दोनों उंगलियों को अलग कर दिया तथा अंगूठे की अतिरिक्त हड्डी को हटाकर अंगूठे का पुननिर्माण किया।

डॉ. संजय जगरवाल, अस्थि रोग विशेषज्ञ।

दो घण्टे चला ऑपरेशन चिकित्सकों के अनुसार ऑपरेशन प्रक्रिया लगभग 2 घण्टे चली। ऑपरेशन करने वाली टीम में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. अजी कुमार, डॉ. अरुण भंडारी व डॉ. योगेन्द्र चौधरी एवं नर्सिंग ऑफिसर खुशीराम आदि शामिल रहे। डॉ. संजय जगरवाल ने बताया कि अमूमन इस तरह की सर्जरी मेडिकल कॉलेज में होती है। केकड़ी के जिला अस्पताल में इस तरह की सर्जरी का यह पहला केस है। गौरतलब है कि डॉ. संजय जगरवाल केकड़ी के रहने वाले है तथा सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवरलाल जगरवाल के पुत्र है।

RELATED ARTICLES