Site icon Aditya News Network – Kekri News

जनता को राहत पहुंचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य, क्षेत्र में बिना भेदभाव कराए जा रहे है विकास कार्य

केकड़ी: समीपवर्ती नायकी में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनते पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा।

केकड़ी, 15 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि छत्तीस कौम को साथ लेकर क्षेत्र में बिना भेदभाव विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विकास कार्यों के लिए सरकार ने खजाना खोल रखा हैं। वे रविवार को समीपवर्ती नायकी में निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज परिसर में आयोजित जनसुनवाई में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मूलभूत समस्याओं का निस्तारण कर जनता को राहत पहुंचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य हैं। कांग्रेस सरकार के चार साल के शासन में केकड़ी क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही हैं तथा प्रत्येक वर्ग के लोगों को साथ लेकर विकास के कार्य करवाएं जा रहे हैं।

ये रहे मौजूद इस दौरान युवा नेता सागर शर्मा, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, कांग्रेस नेता शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौड़, तहसीलदार रामकल्याण मीणा, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता केदार शर्मा, विकास अधिकारी मधुसूदन, शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह, विद्युत निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता विनोद यादव, एडवोकेट हेमन्त जैन, धनेश जैन, नवल किशोर पारीक समेत अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ग्रामीणों के सुने अभाव अभियोग इस दौरान डॉ. रघु शर्मा एवं सागर शर्मा ने नायकी, लल्लाई, लसाड़िया, अजगरा व जूनियां ग्राम पंचायत के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, पेजयल समेत अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। शर्मा ने समस्याओं का हल करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर नायकी सरपंच लाभचन्द बलाई, जूनियां सरपंच कृष्णगोपाल सैन समेत पांचों पंचायतों के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Exit mobile version