केकड़ी, 13 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से प्रदेश भर में निकाली जा रही भारत माता यात्रा सोमवार को केकड़ी पहुंची। जिसे रैली के रूप में अजमेर रोड से बिजासन माता, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट होते हुए खिड़की गेट स्थित बड़ पीपलेश्वर महादेव मंदिर लाया गया। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी मुख्यवक्ता एवं महेंद्र सिंह मझेवाला संयोजक जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान, केकड़ी पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष चांदमल जैन विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने की। शुरुआत में सभी अतिथियों का श्रीफल व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।
मुख्य वक्ता नारायण राम चौधरी ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या आने वाले समय के लिए बहुत ही घातक होगी। जनसंख्या वृद्धि के कारण देश में बेरोजगारी जैसी समस्या का सामना करना पड़ेगा। खाने-पीने की वस्तुएं महंगी हो जाएगी तथा जाति धर्म के आधार पर जनसंख्या वृद्धि से विषमता पैदा हो जाएगी। ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए हम केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करते हैं। इसके लिए 1 जुलाई को जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जयपुर में विशाल हिंदू हुंकार रैली का आयोजन रखा गया है। जिसमें केकड़ी विधानसभा से भी सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे। संचालन रोहित जांगिड़ ने किया। भाजपा महामंत्री विजयवर्गीय रामबाबू सागरिया ने बताया कि इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।