Site icon Aditya News Network – Kekri News

जनसम्पर्क अभियान ने पकड़ी गति, विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए शत्रुघ्न गौतम

केकड़ी: जैन समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मौजूद शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 13 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने सोमवार को सदापुर, चांदोलाई, बिड़ला, स्यार, जतीपुरा, सरसूंदा, गोवर्धनपुरा, हिंगोनिया, लल्लाई, छापरी, ताजपुरा, चण्डाली, भैरूखेड़ा, कुशलपुरा, खेड़ी व जोताया आदि गांवों का दौरा किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सुबह शत्रुघ्न गौतम ने मुनि सुश्रुत सागर महाराज के सानिध्य में आयोजित भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। वे जैन समाज की ओर से आयोजित जुलुस में शामिल होकर चैत्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मुनि संघ को श्रीफल समर्पित किए तथा मुनि सुश्रुत सागर महाराज व क्षुल्लक सुकल्प सागर महाराज के पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने गौतम का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

साफा बंधवाकर किया अभिनन्दन जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गौतम ने भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण उत्साह से लबरेज नजर आए। इस दौरान समर्थकों ने गौतम को कई स्थानों पर गुड़ व फलों से तौला तथा माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। अनेक स्थानों पर युवा कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर पुष्पवर्षा की तथा भाजपा के पक्ष में नारे लगाए। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला—पुरूष मौजूद रहे। जनसम्पर्क प्रभारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि शत्रुघ्न गौतम मंगलवार को सांपला में गाय मेले का दर्शन करेंगे तथा विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।

Exit mobile version