केकड़ी, 11 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने शनिवार को जडाना, खाण्डरा, जोरावरपुरा, सातोलाव, ढिगारिया, सांगानेर, सनोदिया, चान्दमा, काशीपुरा, भवानीपुरा, सूरजपुरा—टांटोटी, रामपुरा, टांटोटी, कल्याणपुरा, मोतीपुरा, गुदलिया, रतनपुरा व केबानिया आदि गांवों का दौरा किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गौतम ने भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण उत्साह से लबरेज नजर आए।
गुड़ व फल से तौला इस दौरान समर्थकों ने गौतम को कई स्थानों पर गुड़ व फलों से तौला तथा माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। अनेक स्थानों पर युवा कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर पुष्पवर्षा की तथा भाजपा के पक्ष में नारे लगाए। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला—पुरूष मौजूद रहे। जनसम्पर्क प्रभारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि शत्रुघ्न गौतम रविवार को केकड़ी शहर का दौरा करेंगे तथा आमजन को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देंगे।
जनसम्पर्क अभियान में आई तेजी, चौपाल पर बढ़ी चुनावी रौनक
