Site icon Aditya News Network – Kekri News

जनसुनवाई में डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को दिए समस्याओं का समाधान करने के निर्देश

केकड़ी: जनसुनवाई के दौरान लाभार्थी को पट्टा प्रदान करते डॉ. रघु शर्मा।

केकड़ी, 20 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को वार्ड 21 से 30 की जनसुनवाई देवगांव गेट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की गई। इस दौरान वार्डवासियों ने नल, बिजली, पेंशन, सफाई, सड़क, नाली एवं अन्य विकास कार्यों से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। वार्डवासियों के अभाव अभियोग सुनकर डॉ. शर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 69ए के तहत 8 पट्टे व कृषि भूमि नियमन के 12 पट्टे वितरित किए तथा नामान्तरण के 5 प्रमाण पत्र प्रदान किए।

केकड़ी: जनसुनवाई के दौरान शर्मा का स्वागत करते आदर्श कॉलोनी के बाशिन्दे।

ये रहे मौजूद इस मौके पर युवा नेता सागर शर्मा, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार रामकल्याण मीणा, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, आयुक्त एवं पदेन अधिशासी अधिकारी सीता वर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सईद नकवी, धनेश जैन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, पालिका पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे।

Exit mobile version