Site icon Aditya News Network – Kekri News

जनसुनवाई में प्राप्त हुए कुल 32 परिवाद, 5 का मौके पर किया निस्तारण

केकड़ी: समीपवर्ती धून्धरी में जनसुनवाई करते उपखण्ड अधिकारी एवं अन्य।

केकड़ी, 03 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम पंचायत धून्धरी में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राप्त शिकायतों को तत्काल सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने एवं अविलम्ब निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में कुल 32 परिवाद प्राप्त हुए। जिनमे से 5 परिवाद का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष परिवाद को संबंधित विभाग को प्रेषित कर निस्तारण के निर्देश दिए गए। पंचोली ने बताया कि जनसुनवाई में राजस्व विभाग के 05, विद्युत विभाग के 03, कृषि विभाग के 02 और पंचायती राज विभाग के 22 परिवाद प्राप्त हुए।

विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद इस दौरान पंचायती राज के 05 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। निस्तारित परिवादों में से एक परिवाद जाॅब कार्ड बनाने से संबंधित था। दो परिवाद मेट के भुगतान रुकने से संबंधित थे, जिसका कारण उनके खाता संख्या समान नहीं होना था। उनके खाता संख्या को मौके पर ही समान कर दिया गया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, विकास अधिकारी सीताराम मीणा, रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक अब्दुल सादिक, गिरदावर बाबूलाल मीणा समेत जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version