केकड़ी, 4 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। कांग्रेस शासन में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए है। वे शनिवार को भाग्योदय नगर स्थित मंगलम गार्डन में आयोजित जनसुनवाई शिविर में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने केकड़ी शहर में चल रहे विकास कार्यों तथा भविष्य में करवाए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। वार्ड संख्या 1 से 8 में रहने वाले वार्डवासियों के अभाव अभियोग सुनते हुए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 69ए के तहत 8 पट्टे व कृषि भूमि नियमन के 46 पट्टे वितरित किए। वहीं 2 भवन निर्माण स्वीकृति एवं 4 नामान्तरण प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।
ये रहे मौजूद इस मौके पर युवा नेता सागर शर्मा, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार रामकल्याण मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सईद नकवी, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, एडवोकेट हेमन्त जैन, रतन पंवार, धनेश जैन, सतीश मालू, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केदार शर्मा, सहायक अभियंता भीमसिंह मीणा, विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता अरुण जांगिड़, सहायक अभियंता मुकेश मीणा, आयुक्त एवं पदेन अधिशासी अधिकारी सीता वर्मा, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल चौधरी आदि मौजूद रहे। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया कि रविवार को वार्ड 9 से 20 की जनसुनवाई कादेड़ा रोड चौराहा स्थित पटेल मैरिज गार्डन में होगी।
जनसुनवाई में सुने परिवादियों के अभाव अभियोग, मौके पर ही निस्तारण के दिए निर्देश
