Site icon Aditya News Network – Kekri News

जन्मदिन को बनाएंगे यादगार, समर्थकों में है उत्साह अपार

शत्रुघ्न गौतम, पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक, केकड़ी

केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व संसदीय सचिव एवं केकड़ी के विधायक रहे शत्रुघ्न गौतम का जन्मदिन शुक्रवार को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए गौतम के समर्थकों ने दिन रात एक कर रखा है। युवा नेता राजवीर हावा ने बताया कि शत्रुघ्न गौतम के जन्म दिवस पर शुक्रवार को गौतम के पैतृक गांव देवगांव स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक का आयोजन किया जाएगा। सार्वजनिक अभिनन्दन एवं कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह का आयोजन जूनियां स्थित गढ़ में होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर समर्थक एवं कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से जुटे हुए है। जन्मदिन समारोह के दौरान बारिश के कारण किसी तरह की परेशानी नहीं आए, इसके लिए जूनियां में विशाल डोम तैयार किया जा रहा है। गौतम के जन्मदिन को लेकर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। जन्मदिन समारोह को यादगार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से सम्पर्क साधा जा रहा है।

Exit mobile version