केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महर्षि ध्यान योगी उत्तम स्वामी महाराज ने सोमवार को देर शाम केकड़ी पहुंच कर अपने प्रमुख शिष्य एवं केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम को जन्मदिन की बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रकट की। इस दौरान शत्रुघ्न गौतम एवं परिवारजनों ने जयपुर रोड स्थित अहिंसा नगर स्थित आवास पर महर्षि उत्तम स्वामी का पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया तथा दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर स्वामीजी ने गौतम एवं उनकी पत्नी रजनी गौतम को चुनरी ओढ़ाई तथा उतरोत्तर प्रगति की मंगलकामनाएं की।
स्वागत में बिछाए पलक पावडे परिवारजन से मुखातिब होते हुए महर्षि उत्तम स्वामी ने कहा कि उनके लिए यह गौरव की बात है कि उन्हें शत्रुघ्न गौतम जैसा शिष्य मिला। वे उनसे अपार स्नेह रखते है। इसी स्नेह का परिणाम है कि बांसवाड़ा में हो रही अतिवृष्टि के बावजूद वे जैसे तैसे केकड़ी पहुंचने में सफल रहे और परिवारजन एवं इष्ट मित्रों से मिल सके। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम के पिता नंदकिशोर शर्मा, माताजी पार्वती देवी शर्मा, भाई कमलेश गौतम, भाई राजेश गौतम, पुत्र पूजित गौतम व यत्रीन्द्र गौतम, निजी सचिव अश्विनी शर्मा आदि मौजूद रहे।