केकड़ी, 10 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका द्वारा गुरुवार को पालिका रंगमंच पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 के तहत कुल 656 आवासों के लिए कम्प्यूटराईज्ड पद्धति से लॉटरी निकाली गई। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, तकनीकी निदेशक एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंकुर गोयल, रूडसिको के आवासीय प्रबंधक दिनेश गोयल, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी वर्ग के परिवारों को हुआ आवासों का आवंटन अधिकारियों ने ईडब्ल्यूएस वर्ग के 400 में से 367 आवासों एवं एलआईजी वर्ग के 256 आवासों की लॉटरी निकाल कर आवंटन किया गया। इस दौरान अभियान प्रभारी रजनीश चैधरी (राजस्व निरीक्षक), सहायक प्रशाससिनक अधिकारी रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ लेखाकार भागचन्द बैरवा, वरिष्ठ प्रारूपकार मंजूलता, कनिष्ठ अभियंता कपिल गोरा, कनिष्ठ सहायक शशिकांत दाधीच, स्टोर कीपर रविन्द्र प्रकाश पाराशर, रोशनी शाखा प्रभारी मईनुद्दीन शेख, आईटी एक्सपर्ट भागचन्द सैनी समेत अनेक कर्मचारी व पार्षद उपस्थित रहे।
जन आवास योजना की निकाली लॉटरी, 656 परिवार होंगे लाभान्वित
