Site icon Aditya News Network – Kekri News

जन जागरुकता रैली का आयोजन

केकड़ी। आलोक विज्ञान महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दौरान बुधवार को शहर में जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को केकडी नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने महाविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली अजमेर-कोटा मार्ग, पीर बाबा चौराहा, कल्याण कॉलोनी, शान्तिनाथ नगर, चन्दप्रभु नगर, विनायक नगर होते हुए महाविद्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने कोरोना, डेंगू जैसी घातक बीमारियों से सतर्कता बरतने पर जोर दिया तथा स्वच्छता, पानी बचाओं अभियान, दहेज, भ्रूण हत्या, पर्यावरण एवं नारी शिक्षा सहित विभिन्न कुरीतियों के बारे में शहरवासियों को जागरूक किया।

इस दौरान प्राचार्य कल्याण सिंह गौड, कार्यक्रम अधिकारी इन्द्रमल रेगर, व्याख्याता पूरण मल वर्मा, रतन लाल खटीक, विमल मौर्य, रणवीर सिंह, सुनिल प्रजापत, गोविन्द सोनी, राकेश कुलदीप, भंवरलाल, शिवनारायण, नन्द किशोर आदि ने सहयोग किया। रैली के समापन पर घनश्याम पाराशर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए समाज उत्थान एवं समाज सेवा के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी।

Exit mobile version