केकड़ी, 22 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र में दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। सोमवार को अलसुबह ही बारिश का दौर शुरु हो गया। जो कभी तेज तो कभी धीमी गति से जारी रहा। बारिश के बाद क्षेत्र के जलाशयों में पानी की बंपर आवक हुई है। बारिश के कारण जहां शहर की अधिकतर निचली बस्तियां जलमग्न हो गई। वहीं अनेक सरकारी कार्यालयों में भी पानी भर गया। सड़के दरिया बन गई। इसके कारण वाहन चालकों व राहगीरों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी। केकड़ी में पिछले चौबीस घण्टे में दो इंच बारिश दर्ज की गई है।
चारों ओर पानी ही पानी बारिश के कारण पंचायत समिति, नगर पालिका, कचहरी परिसर, पुरानी तहसील सहित कई सरकारी कार्यालयों में पानी चला गया। थाना परिसर में बने आवासों के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। बारिश से नगर पालिका के सामने स्थित जनपथ, जयपुर रोड पर जैन महाविद्यालय के सामने, सापण्दा रोड, बोहरा कॉलोनी, तेलियान मोहल्ला, राजपुरा रोड, डोराई का रास्ता, काजीपुरा, भट्टा बस्ती, मण्डी चौराहा, ब्यावर रोड, सहित कई स्थानों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया।
देर रात चल सकती है लसाड़िया बांध की चादर डाई नदी पर बना सिंचाई परियोजना का सबसे बडा बांध लसाड़िया बांध छलकने के कगार पर है। बांध की भराव क्षमता 3.43 मीटर है। समाचार लिखे जाने तक बांध में 3.26 मीटर पानी की आवक हो चुकी है। देर रात तक बांध की चादर चलने की पुरी संभावना है। बांध भरने से किसानों में खुशी की लहर है। इस बांध से सैंकड़ों बीघा भूमि सिंचित होती है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार लसाड़िया बांध में प्रति घण्टा एक सेन्टीमीटर पानी की आवक हो रही है।
जमकर बरसे बदरा, रास्तों में भरा पानी, नदी-नाले उफने, छलकने के कगार पर पहुंचा लसाड़िया बांध

केकड़ीः बारिश के दौरान नगर पालिका के बाहर जनपथ पर भरे पानी से निकलते दोपहिया वाहन।