Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजजमीनी विवाद पर गांव का माहौल बिगाड़ने वाले 4 'दबंग' गिरफ्तार, बार-बार...

जमीनी विवाद पर गांव का माहौल बिगाड़ने वाले 4 ‘दबंग’ गिरफ्तार, बार-बार झगड़ा करने पर ‘बीएनएसएस’ की धाराओं में किया पाबंद

केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सराना थाना पुलिस ने बार-बार झगड़ा कर अशांति फैलाने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए दो पक्षों के चार जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। सराना थानाधिकारी उगमाराम ने बताया कि 18 नवंबर 2025 को ग्राम कोटड़ी में दो पक्षों के बीच आपसी लड़ाई-झगड़े की सूचना मिली। इस पर सराना थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व जांच पड़ताल की। जांच में पाया गया कि दोनों पक्ष जमीनी विवाद व अन्य बातों को लेकर आपस में गाली-गलौच और मारपीट कर रहे थे। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि ये दोनों पक्ष आए दिन झगड़ा करते रहते है।

गांव में रहता है अशांति का माहौल: बार-बार होने वाले लड़ाई-झगड़े के कारण पूरे गांव व क्षेत्र में अशांति का माहौल बना रहता है। पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को मौके पर समझाने का प्रयास किया। लेकिन उन पर समझाइश का कोई असर नहीं हुआ। भविष्य में इनके द्वारा कोई संज्ञेय अपराध कारित किए जाने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की तथा कानाराम पुत्र रतन जाट, जुगल किशोर पुत्र उगमा जाट, सोदान पुत्र नारायण जाट व प्रधान पुत्र गोपाल जाट को बीएनएसएस 2023 की धारा 170, 126, 135 (3) के तहत गिरफ्तार कर लिया।

शांति बनाए रखने के लिए किया पाबंद: पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां उन्हें भविष्य में शांति बनाए रखने के लिए पाबंद करवाया गया। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी थानाधिकारी उगमाराम, हैड कांस्टेबल बलवन्त सिंह, कांस्टेबल परमेश जाट, भंवर लाल, रणजीत कुमार, राजूसिंह व गिरधारी लाल ने अहम भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES