Wednesday, March 12, 2025
Homeक्राइम न्यूजजमीनी विवाद में युवक को मारी कार से टक्कर, जांच में जुटी...

जमीनी विवाद में युवक को मारी कार से टक्कर, जांच में जुटी पुलिस

केकड़ी, 07 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना इलाके के मोड़ी गांव में बुधवार को बोलेरो कार चालक ने जमीनी विवाद के चलते घर के बाहर खड़े युवक को कार से टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सावर में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोड़ी निवासी धनराज मीणा (22) पुत्र अमीचंद मीणा अपने घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान सत्यनारायण उर्फ कालू पुत्र लखमाराम मीणा ने बोलेरो कार की टक्कर मार कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। टक्कर से धनराज बोलेरो कार के साथ घसीटता हुआ चला गया। इसके बाद कार नीम के पेड़ से टकराकर रुक गई।

प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कार की टक्कर से धनराज गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने धनराज को घायल अवस्था में सावर अस्पताल पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सावर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने धनराज मीणा के भाई देवराज मीणा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले एक सप्ताह से जमीनी विवाद चल रहा है।

RELATED ARTICLES