Site icon Aditya News Network – Kekri News

जमीन पर कब्जा करने के लिए हरियाणा से बुलाए बदमाश, पुलिस ने पकड़ा तो आपस में किया झगड़ा

पुलिस ​थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 03 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में घूम रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार भी बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई गोपाराम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सावर रोड पर एक कार में 5—6 बदमाश घूम रहे है। जिसमे हरियाणा के बदमाश भी है तथा ये केकड़ी में कोई वारदात करने की फिराक में है।
केकड़ी: पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश।

नहीं दिया संतोषजनक जवाब सूचना पर एएसआई गोपाराम, एएसआई अनिल कुमार, कान्स्टेबल रामराज सामरिया व लोकेन्द्र, एमबीसी मनमोहन व रामलाल एवं चालक प्रकाश मौके पर पहुंचे। यहां संदिग्ध कार को रूकवा कर कार चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भंवर माल सिंह बताया। कार में कुल 6 जने बैठे हुए थे। पुलिस ने उनसे यहां आने का कारण पूछा तो कार में सवार एक भी व्यक्ति ने किसी तरह का संतोषप्रद जवाब नहीं दिया और कार से उतर कर भागने लगे।

इन्हें किया गिरफ्तार पुलिस ने जाब्ते की सहायता से जोझुखुर्द थाना जोझुकला जिला चरखी दादरी हरियाणा निवासी हरमिन्द्र सांगवान (37) पुत्र विजेन्द्र सांगवान जाति जाट, पालुखुर्द थाना मौजमाबाद जिला जयपुर निवासी भंवर माल सिंह (30) पुत्र महेन्द्र सिंह जाति राजपूत, बघेरा थाना केकड़ी शहर निवासी रविप्रताप सिंह (29) पुत्र राजेन्द्र सिंह जाति राजपूत, देवांश पाराशर (27) पुत्र पवन कुमार जाति ब्राह्मण, नवदीप सिंह (28) पुत्र कानसिंह जाति राजपूत एवं कालूराम लुहार (30) पुत्र बालूराम जाति लुहार को पकड़ लिया तथा पूछताछ शुरु की।
केकड़ी: पुलिस द्वारा जब्त की गई कार।

एक दूसरे को दी एलानियां धमकी पूछताछ के दौरान उपरोक्त सभी व्यक्ति पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे तथा आपस में एलानियां धमकियां दी। इतने में हरमिन्द्र सांगवान आवेश में आ गया और अपने साथियों से कहने लगा कि तुमने मुझे जमीन पर कब्जा करने के लिए बुलाया था, लेकिन मेरे साथ धोखा करके पुलिस को पकड़वा दिया। जिसके लिए मैं किसी को भी जिन्दा नहीं छोडूंगा। पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस द्वारा समझाइश करने के बावजूद बदमाशों ने आपस में झगड़ा किया व पुलिस जाब्ते के सामने ही एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए। पुलिस ने सभी छहों आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली। बताया जाता है कि भंवर माल सिंह मदनगंज थाने में वांछित है।

Exit mobile version