केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जमीन बेचान में धोखाधड़ी के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। शास्त्री नगर अजमेर रोड निवासी राजेश कुमार साहू ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि तेली मोहल्ला निवासी सीताराम साहू पुत्र छीतरमल जाति तेली ने सुधासागर कॉलोनी स्थित भूखण्ड को स्वयं का बताकर 18 लाख रुपए में बेचान कर दिया तथा इकरारनामा के दौरान साई पेटे 15 लाख रुपए ले लिए। राजेश ने तय समय पर सीताराम को रजिस्ट्री कराने के लिए कहा, लेकिन सीताराम ने टालमटोल की। उक्त भूखण्ड पर सामान डलवाने गया तो वहां मनोज मेड़तवाल मिला। मनोज ने बताया कि उक्त कॉलोनी उसकी पत्नी के नाम पंजीबद्ध है तथा उक्त भूखण्ड का दानपत्र भी स्वयं के नाम निष्पादित हो रखा है। पुलिस ने सीताराम साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जमीन बेचान में धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
