Thursday, August 14, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिजयकारों के साथ रवाना होगी डिग्गी कल्याण के लिए पदयात्रा

जयकारों के साथ रवाना होगी डिग्गी कल्याण के लिए पदयात्रा

केकड़ी, 12 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी से डिग्गी कल्याण धाम के लिए पैदलयात्रा शनिवार को रवाना होगी। आयोजन समिति से जुड़े मुकेश शर्मा ने बताया कि पदयात्रा की शुरुआत में प्राचीन चारभुजा मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद जुलूस के साथ पदयात्रा की रवानगी होगी। जुलूस चारभुजा मंदिर से रवाना होकर लोढ़ा चौक, खिडक़ी गेट, सदर बाजार, घण्टाघर होते हुए जयपुर रोड पहुंचेगा।

RELATED ARTICLES