Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजजयपुर मार्ग पर स्वागत द्वार के समीप बनेगा अहिंसा सर्किल, डॉ. रघु...

जयपुर मार्ग पर स्वागत द्वार के समीप बनेगा अहिंसा सर्किल, डॉ. रघु शर्मा ने किया शिलान्यास

केकड़ी, 06 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने सकल जैन समाज के आग्रह को स्वीकार करते हुए केकड़ी में अहिंसा सर्किल के रूप में बड़ी सौगात दी है। गुरुवार रात को जयपुर रोड स्थित स्वागत द्वार के समीप सर्किल निर्माण का शिलान्यास होने के साथ ही सर्किल का कार्य शुरु हो गया। इस मौके पर पीसीसी सदस्य एवं युवा नेता सागर शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी ने अहिंसा का मंत्र देकर सर्वजगत के जीवों की रक्षा की थी। इसी मंत्र को अपना कर महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था। जैन धर्म में अहिंसा से बड़ा कोई मंत्र नहीं है। आज सम्पूर्ण विश्व में शांति स्थापित करने में अहिंसा के सिद्धान्त की महत्वपूर्ण भूमिका है।
केकड़ी: अहिंसा सर्किल के शिलान्यास समारोह में डॉ. रघु शर्मा का साफा बंधवा कर स्वागत करते सकल जैन समाज के लोग।

केकड़ी की छवि निखरेगी शर्मा ने कहा कि अहिंसा सर्किल का निर्माण होने से उन्हें बेहद खुशी है। केकड़ी के प्रवेश द्वार पर अहिंसा सर्किल बनने से जहां नगर का सौन्दर्य बढ़ेगा वहीं केकड़ी की छवि भी अलग ही रूप में निखर कर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि केकड़ी में अनेक समाजों के महापुरूषों के नाम पर सर्किल निर्माण का कार्य हुआ है। कुछ शेष है, उन्हें भी जल्दी ही मूर्तरूप दे दिया जाएगा। विकास से जुड़े मुद्दों पर उन्होंने कभी राजनीति नहीं की है। विकास पर सभी का बराबर हक है। विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक सुविधाओं का हकदार है। शर्मा ने कहा कि जैन समाज प्रबुद्ध समाज है। उन्हें अच्छे—बुरे, सही—गलत आदि की बेहतर समझ है।

अतिथियों का किया स्वागत शुरुआत में समाज के प्रमुख लोगों ने पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा, पीसीसी सदस्य एवं युवा नेता सागर शर्मा, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, आयुक्त बसंत कुमार सैनी समेत अन्य अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सुभाष कटारिया, कैलाश चन्द सोनी, भंवर बज, हेमन्त जैन, अशोक लोढ़ा, सुशील कर्णावट, मनोज पाण्ड्या, धनेश जैन, महावीर प्रसाद जैन, टीकम चन्द जैन, निर्मल चौधरी समेत समाज के अन्य प्रमुख पदाधिकारी मंचासीन रहे। संचालन प्रो: केसी जैन ने किया।

RELATED ARTICLES