Site icon Aditya News Network – Kekri News

जयपुर में महापड़ाव 29 सितम्बर को, बारह सूत्री मांगों को लेकर इस बार होगी आरपार की लड़ाई

केकड़ी: संघर्ष समिति की बैठक में मौजूद समाज के लोग।

केकड़ी, 15 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान कहार, कीर, केवट, भोई, मेहरा, कश्यप, धीवर, निषाद आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक शुक्रवार को प्रेम मैरिज गार्डन में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार ने बताया कि समिति की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर पिछले सालों में कई बार आंदोलन किया गया। लेकिन राज्य सरकार ने एक भी मांग पर कार्रवाई नहीं की। इससे समाज में रोष व्याप्त है। प्रदेश में उपरोक्त समाज के 25 लाख मतदाता है तथा ये 120 सीटों पर अपना प्रभाव रखते है। समाज इस बार आरपार लड़ाई के मूड में है।

शहीद स्मारक पर होगा आयोजन बारह सूत्री मागों को लेकर आगामी 29 सितम्बर 2023 को जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर महापड़ाव, महापंचायत एवं यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस महापड़ाव में समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए जनसम्पर्क अभियान चलाया गया है। बैठक में प्रदेश महामंत्री चिरंजी लाल कहार, प्रदेश मंत्री भंवर लाल कहार, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश केवट, बूंदी जिला महासचिव गोविंद केवट, दुर्गालाल कीर, राकेश कीर, मनीराम कीर, कालू कीर, सत्तु कीर, शांतिलाल कीर, रोशन कहार, बन्ना कीर, प्रहलाद कम्पाउंडर सरवाड़, प्रहलाद कहार सरवाड़, मदन कीर आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version