Site icon Aditya News Network – Kekri News

जयपुर व पंचवीर बापोड़ा एवं आर्मी रुड़की व भीलवाड़ा के मध्य होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

केकड़ी: मेजर ध्यानचन्द हॉकी प्रतियोगिता में मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि।

केकडी, 29 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे में मेजर ध्यानचन्द क्लब केकड़ी के तत्वावधान में पटेल मैदान पर चल रही चार दिवसीय आठवीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। रोमांचक मुकाबलों के बाद जयपुर व पंचवीर बापोड़ा एवं आर्मी रुड़की व भीलवाड़ा की टीमें सेमीफाइनल में स्थान बनाने में कामयाब रही। क्लब के मनीष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को प्रात:कालीन सत्र में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबलों में विजेता रही टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

रोमांचक हुए मुकाबले क्लब के मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में अहमदनगर महाराष्ट्र ने मांडा (म.प्र.) को 3—0, आर्मी रुड़की उत्तराखंड ने सोनभद्र (उ.प्र.) को 4-0, नागपुर महाराष्ट्र ने यंग हॉकी रोहतक हरियाणा को शूटआउट में 4-2, शाजापुर अलवर ने मेजर ध्यानचंद केकड़ी रेड को 1-0, पंचवीर बापोड़ा हरियाणा ने कानपुरा अजमेर को 2-0, गुरुग्राम हरियाणा ने ग्वालियर (म.प्र.) को 3-0 एवं हॉकी भीलवाड़ा ने सुभाष नगर दिल्ली को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सायंकालीन सत्र में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमे हॉकी जयपुर ने अहमदनगर महाराष्ट्र को शूटआउट में 3-2, आर्मी रुड़की उत्तराखंड ने नागपुर महाराष्ट्र को 4-0, पंचवीर बापोड़ा हरियाणा ने शाजापुर अलवर को 2-0 एवं हॉकी भीलवाड़ा ने गुरुग्राम हरियाणा को 1—0 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Exit mobile version