Site icon Aditya News Network – Kekri News

जरुरतमंदों को बांटे ऊनी कम्बल

केकड़ी।कर भला तो हो भलासेवा संस्थान द्वारा मंगलवार को जरुरतमंदों को ऊनी कंबल का वितरण किया गया। अध्यक्ष जुगल आछेरा ने बताया कि तेज सर्दी के मौसम को देखते हुए संस्थान की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर जरुरतमंद परिवारों एवं संतमहात्माओं को कम्बल बांटे गए है। उन्होंने बताया कि कम्बल वितरण का कार्य लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर संरक्षक एवं पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, पार्षद रमाकांत दाधीच, मंजू बज, उषा दाधीच, संतोष गोपलान, भंवर बज, राधेश्याम गोपलान, धर्मेंद्र धातरवाल, सोनू सम्राट, हंसराज गुर्जर, बजरंग सेन, मनीष नामा, हनुमान बाथरा, विष्णु जेतवाल, सत्यनारायण जेतवाल, श्याम साहू, सुशील पाटनी, किशोर सिंधी आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version