Site icon Aditya News Network – Kekri News

जरुरतमंद की मदद के लिए आगे आए रक्तवीर, डोनेट किया रेयर ग्रुप का ब्लड

केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान करते पवन कुमार पांचाल, दीपक वैष्णव एवं आर्यन सोनी।

केकड़ी, 09 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को दुर्लभ समूह के रक्त की आवश्यकता होने पर तीन रक्तवीरों ने स्वप्रेरणा से आगे आकर रक्तदान किया तथा तीनों रोगियों की जान बचाई। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक ने बताया कि ओ नेगेटिव ग्रुप का रक्त बेहद दुर्लभ है। आवश्यकता होने पर केकड़ी निवासी पवन कुमार पांचाल ने अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया और रोगी की जान बचाई।

इन्होंने भी किया रक्तदान इसी प्रकार एबी पॉजिटिव समूह के रक्त की आवश्यकता होने पर राजपुरा (सावर) निवासी दीपक वैष्णव ने एवं ओ पॉजिटिव समूह के रक्त की आवश्यकता होने पर केकड़ी निवासी आर्यन सोनी ने अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया। रक्तदान में ब्लड बैंक के डॉ. अभिषेक पारीक, विनोद साहू, महावीर झांकल आदि ने सहयोग किया। इस मौके पर केकड़ी रक्त मित्र परिवार के सदस्य मोनू वैष्णव, दिव्यांशु सोनी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version