केकड़ी, 10 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई केकड़ी द्वारा संगठन के 75वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी श्रृंखला में रविवार को नगर अध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा के नेतृत्व में स्थानीय अजमेर-जयपुर बायपास पर स्थित कच्ची बस्ती में ‘सेवार्थ विद्यार्थी’ प्रकल्प के तहत हुए कार्यक्रम में जिला प्रमुख दिनेश कुमार वैष्णव ने जरूरतमन्द विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री वितरित की। अभ्यास पुस्तिका, ज्योमेट्री बॉक्स, स्लेट, पेन, पेंसिल, रबर एवं शार्पनर आदि सामग्री मिलने पर बच्चों ने खुशी जाहिर की। इस दौरान पूर्व जिला संयोजक गोविन्द शर्मा एवं पूर्व जिला सह संयोजक सीताराम सैनी ने बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। छात्र नेता अमरजीत नागर, सीपी कुमावत, प्रशान्त पारीक, पवन कुमार धाकड़ एवं मोहित शर्मा ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। परिषद के कार्यकर्ता आशुतोष सिंह चारण ने बताया कि बच्चों को यह शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराने का उद्देश्य उनकी शिक्षा निरन्तर बनाए रखना है। संगठन आगे भी ऐसे जरूरतमन्द बच्चों को इसी प्रकार सहायता पहुंचाता रहेगा ताकि वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें। इस अवसर पर जीतराम धाकड़, महावीर सैनी, सुमित जैन, कुलदीप पटेल, अजीत गुर्जर, बोनी आचार्य, रोहित प्रजापति, नरेंद्र दायमा, महेंद्र दायमा, राजाराम गुर्जर, देवराज गुर्जर, दिलखुश जाखड़, विकास कुमावत एवं विशाल वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जरूरतमन्द विद्यार्थियों को बांटी शिक्षण सामग्री, बच्चों ने किया खुशी का इजहार
