Saturday, March 15, 2025
Homeसमाजजश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी ने निकाला बारावफात का जुलूस, हिन्दू समुदाय के...

जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी ने निकाला बारावफात का जुलूस, हिन्दू समुदाय के लोगों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

केकड़ी, 28 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी केकड़ी के तत्वावधान में गुरुवार को बारावफात का जुलूस निकाला गया। जुलूस मियांजी की बावड़ी से शुरू होकर भट्टा कॉलोनी, जूनियां गेट, जयपुर रोड, काजीपुरा, अजमेरी गेट, सदर बाजार, खिडक़ी गेट, माणक चौक, सूरजपोल गेट, भैरूगेट, सरसड़ी गेट, खिड़की गेट, मीर बावड़ी होते हुए पुलिस थाने के पीछे कटला मस्जिद पहुंचा। जुलूस के घण्टाघर पहुंचने पर हिन्दू समुदाय के लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
केकड़ी: बारावफात के जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलम्बी।

पेश किए नातिए कलाम जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलम्बी नबी की शान में नातिये कलाम पेश कर रहे थे तथा युवा व बच्चे कौमी एकता के नारे लगा रहे थे। जलसे का लोगों ने कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर तहेदिल से इस्तकबाल किया। जलसा ईद मिलादुन्नबी कमेटी के सदर अब्दुल सलाम गौरी ने बताया कि मस्जिद के पेश ईमाम ने तकरीर पेश कर हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी का परिचय दिया व हिन्दुस्तान में रहने वाले सभी सम्प्रदाय के लोगों को खुलूस, मोहब्बत व एकता से रहने का आव्हान किया। जुलूस में शहर के विभिन्न मदरसों में तालीम हासिल करने वाले छोटे-छोटे बच्चे, युवा व पुरूष शामिल थे।

RELATED ARTICLES