Site icon Aditya News Network – Kekri News

जागरुकता से भागेगा कोरोना

केकड़ी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए चिकित्सा विभाग एक बार फिर से सक्रिय नजर आने लगा है। मंगलवार को चिकित्सा विभाग की विशेष टीम ने कोरोना जांच के लिए बस स्टैण्ड परिसर में केम्प लगाया तथा बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों एवं दुकानदारों के स्वाब के नमूने लिए। इस दौरान कुल 104 सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए लैब भिजवाए गए है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता जरुरी है। फिलहाल केकड़ी क्षेत्र में कोरोना का एक भी केस नहीं है। लेकिन केसेज आना शुरु हो उससे पहले ही चिकित्सा विभाग ने विशेष टीम का गठन कर सैम्पलिंग का कार्य शुरु दिया है। यह कार्य लगतार जारी रहेगा। टीम में डीडीसी सहायक सुनील कुमार पाराशर, कोविड सहायक सुरेश कुमार सैनी व साजिद गौरी एवं चालक रमेश चन्द भट्ट शामिल है।

Exit mobile version