केकड़ी, 14 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खाद्य विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को राजस्थान मिशन 2023 के तहत उपभोक्ता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ को पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि राजस्थान मिशन 2030 अन्तर्गत उपभोक्ताओं से यह राय लेने का प्रयास किया जा रहा है, कि 2030 में वे स्वयं को उपभोक्ता के रूप में कैसे स्थापित करना चाहेंगे। इस बार में उनकी क्या राय है। वे भविष्य में किस तरह की सुविधाएं चाहते है। जिला रसद अधिकारी अब्दुल सादिक ने बताया कि इसी संदेश को लेकर जागरूकता दौड़ आयोजित की गई है।
विभिन्न इलाकों में लगाई दौड़ यह दौड़ कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर अजमेर रोड बिजासन माता मन्दिर, पंचायत समिति, सरदार पेट्रोल पंप, कोर्ट कैम्पस के सामने होते हुए वापस कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस मौके पर परिषद सभापति कमलेश साहू, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार, सांवरलाल गुर्जर, उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य दिनेश चतुर्वेदी, इंडियन ऑयल के सेल्स अधिकारी धर्मेन्द्र यादव, पेट्रोल पंप कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, दीपक जैन, सूरजभान सिंह, धनराज गुर्जर, राशन डीलर ओमप्रकाश शर्मा, रामदेव लोधा, जगदीश माली, सोनू पमनानी, कुम्भाराम, मनौज जैन, मो. सद्दीक, मो. सलीम, मंगलचन्द, रामपाल एवं उपभोक्ता हितधारक मौजूद रहे।
जागरूकता दौड़ का आयोजन, उपभोक्ताओं को दी अधिकारों की जानकारी
