Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिजाजम की शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, चढ़ावे की बोलियों में...

जाजम की शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, चढ़ावे की बोलियों में लिया बढ़-चढ़कर भाग

केकड़ीः जैन समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में जाजम को सिर पर धारण कर चलते लाभार्थी परिवार के सदस्य।

केकड़ी, 20 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी परिसर में आगामी 28 नवम्बर 2022 को आयोजित शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के नूतन जिनालय की अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को दादाबाड़ी में चढ़ावे की जाजम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भगवान के माता-पिता, इन्द्र-इन्द्राणी, फले चून्दड़ी, शाही करबा, गांव सांझी, मेहंदी वितरण, जय जिनेन्द्र एवं प्रतिष्ठा महोत्सव से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए सभी ने उदार दिल से एवं हर्षोल्लास व श्रद्धा से आदेश लिए।
केकड़ीः चढ़ावे की बोलियां बोलते सुप्रसिद्ध विधिकारक अरविन्द भाई चौरड़िया इन्दौर।

चढ़ावे की बोलियों के दौरान श्रीसंघ का प्रत्येक सदस्य उल्लास से परिपूर्ण नजर आया। कार्यक्रम के दौरान वाराणसी नगरी, शालिभद्र भोजन मण्डप एवं शंखेश्वर दरबार के उद्घाटनकर्ताओं के नाम भी बोली के माध्यम से तय किए गए। चढ़ावे की सभी बोलियां सुप्रसिद्ध विधिकारक अरविन्द भाई चौरड़िया इन्दौर के दिशा निर्देशन में बोली गई। भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई।
केकड़ीः जैन समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में जाजम को सिर पर धारण कर चलते लाभार्थी परिवार के सदस्य।

जाजम मुहूर्त से पहले सुरेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, कमल कुमार लोढ़ा के बोहरा कॉलोनी स्थित निवास स्थान से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जो अस्थल मोहल्ला स्थित शीतलनाथ मंदिर एवं सब्जी मण्डी स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर में दर्शन करने के बाद दादाबाड़ी पहुंची। यहां दादाबाड़ी में पूजा अर्चना के बाद जाजम महोत्सव शुरु हुआ।
केकड़ीः जैन समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में शामिल महिलाएं।

इस मौके पर संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी, मंत्री उमराव मल मेड़तवाल, कोषाध्यक्ष छीतरमल मेड़तवाल, राजेन्द्र धूपिया, भंवरलाल मेड़तवाल, गौतमसिंह बग्गाणी, पुखराज ताथेड़, सुरेन्द्र लोढ़ा, लाभचन्द धूपिया, निहालचन्द मेड़तवाल, नीरज लोढ़ा, अमित धूपिया, विनीत चौरड़िया, नवीन ताथेड़, उदय सिंह संचेती, सुभाष चन्द चौरड़िया, कुशल चन्द चौरड़िया, शांतिलाल चौरड़िया, कमल लोढ़ा, प्रियम लोढ़ा, आदित्य लोढ़ा, संकल्प लोढ़ा व छोटूसिंह पालडे़चा, स्थानकवासी संघ के अरविन्द नाहटा, नरेन्द्र पीपाड़ा, शैलेन्द्र बोरदिया व रिखबचन्द सोनी आदि मौजूद रहे।
केकड़ीः जाजम मुहूर्त के लाभार्थी सुरेन्द्र लोढ़ा का बहुमान करते समाज के लोग।

इसी प्रकार तपागच्छ संघ के सुरेन्द्र धूपिया, महेन्द्र धम्माणी, पारसमल सोनी, रिखबचन्द धम्माणी, खेमचन्द ताथेड़, लाभचन्द ताथेड़, कोटा से आए महेन्द्र लोढ़ा, नरेन्द्र लोढ़ा, किशनगढ़ से आए अमित लोढ़ा, सरवाड़ के तेजसिंह पानगडिया, सूरजकरण मेहता, सावर के जीवणसिंह चौरड़िया समेत केकड़ी, सरवाड़, कोटा, किशनगढ़, सदारा, सावर समेत विभिन्न गांवों से आए श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रही।
केकड़ीः चढ़ावे की बोलियों के दौरान मौजूद समाजबंधु।

संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी ने बताया कि नवनिर्मित शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के नूतन जिनालय में 28 नवम्बर 2022 को देव प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा होगी। प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 21 नवम्बर को शुरु होगा। जो नौ दिन तक चलेगा। प्रतिष्ठा महोत्सव का सम्पूर्ण कार्यक्रम खरतरगच्छ आचार्य श्री जिन पीयूष सागर महाराज ससंघ तथा मंदिर निर्माण की प्रेरिका साध्वी शुभदर्शना, साध्वी डॉ. समकित प्रज्ञा एवं साध्वी स्वस्ति प्रज्ञा के पावन सानिध्य में होगा।

RELATED ARTICLES