Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिजाट जिले के ही नहीं अपितु प्रदेश के कद्दावर नेता, हर वर्ग...

जाट जिले के ही नहीं अपितु प्रदेश के कद्दावर नेता, हर वर्ग के लिए कार्य कर बनाई थी विशेष पहचान

केकडी, 1 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में रविवार को पूर्व मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। पंचायत समिति के प्रधान कक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि जाट जिले के ही नहीं अपितु प्रदेश के कद्दावर नेता रहे है। हर जाति व हर वर्ग में उनकी जबर्दस्त पैठ थी। उन्होंने वंचित वर्ग के लिए कार्य कर आमजन में एक विशेष छवि बनाई थी। शुरुआत में कार्यकर्ताओं ने जाट के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए।

ये रहे मौजूद इस दौरान भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, लघु उद्योग प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष अनिल मित्तल, गणेश चौकी कादेड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, शहर मंडल महामंत्री विजयवर्गीय रामबाबू सागरिया, कमल सांखला, किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, मंडल मंत्री सुरेश सेन, आईटी संयोजक रोहन राठी, निरंजन चौधरी, प्रभुनाथ योगी, विनोद विजय, श्याम सुंदर शास्त्री, सुरेश बैरवा, हेमराज आचार्य, केदार साहू, नरेंद्र सिंह अजगरा, गोविंद सिंह, पदम सैनी समेत अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES