Site icon Aditya News Network – Kekri News

जानिए आपके वार्ड में कब एवं कहां लगेगा शिविर…! प्रशासन शहरों के संग अभियान का वार्डवार कार्यक्रम जारी

केकड़ी नगर पालिका भवन का फाइल फोटो।

केकड़ी, 15 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के द्वीतीय चरण का आगाज शुक्रवार को हो गया। नगर पालिका केकड़ी के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि अभियान के तहत केकड़ी में सभी 40 वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस बारे में वार्ड के अनुसार स्थान एवं दिनांक की सूची जारी कर दी गई है। यह अभियान आगामी 13 जनवरी 2023 तक चलेगा। राजस्व निरीक्षक रजनीश चौधरी को शिविर प्रभारी एवं कनिष्ठ लेखाकार भागचन्द बैरवा को सहायक शिविर प्रभारी बनाया गया है। शिविर में कृषि भूमि रूपान्तरण, स्टेट ग्रान्ट के पट्टे, भूमि हस्तांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, लीज आवेदन सहित अन्य कार्यों के लिए पत्रावलियां जमा कर उनका निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली, पानी, विद्युत, चिकित्सा, समाज कल्याण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी शिविर स्थल पर मौजूद रहकर लोगों से विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में आवेदन प्राप्त करेंगे।
वार्डवार सूची निम्मानुसार है।

Exit mobile version