Saturday, August 16, 2025
Homeशासन प्रशासनजानिए... पांच उपखण्ड की छह तहसील को मिलाकर बने 'केकड़ी' जिले में...

जानिए… पांच उपखण्ड की छह तहसील को मिलाकर बने ‘केकड़ी’ जिले में शामिल गांवों के नाम

केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्व विभाग ने शनिवार को 19 नए जिलों एवं तीन नए संभागों की अधिसूचना जारी कर दी है। इसी के साथ राजस्थान में 10 संभाग एवं 50 जिले हो गए है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नवगठित केकड़ी जिले में शामिल उपखण्ड व तहसीलों के बारे में स्थिति स्पष्ट हो गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत 17 मार्च 2023 को विनियोग विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए प्रदेश में नए जिले एवं नए संभाग बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद राजस्व विभाग द्वारा नए जिलों के गठन की प्रक्रिया शुरु की गई थी। नए जिलों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नए जिले व संभाग विधिवत रूप से अस्तित्व में आ गए है।

ये तहसीले हुई शामिल अधिसूचना के अनुसार केकड़ी जिले में केकड़ी, सरवाड़, सावर, भिनाय, टांटोटी व टोडारायसिंह तहसील से जुड़ी कुल 114 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। वहीं कुल चार नगर पालिका केकड़ी जिले में शामिल की गई है। अधिसूचना के अनुसार केकड़ी जिले की कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 5 लाख 57 हजार 241 तथा 2021 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार 6 लाख 69 हजार 840 होगी।

तहसील एवं उसमे शामिल ग्राम पंचायतें
केकड़ी तहसील में बघेरा, भरांई, भीमड़ावास, देवगांव, जूनियां, कादेड़ा, कालेड़ा कृष्णगोपाल, कणौंज, खवास, कोहड़ा, लसाड़िया, मानखण्ड़, मेवदाकलां, मोलकिया, नायकी, निमोद, प्रान्हेड़ा, सलारी, सरसड़ी, गुलगांव, मीणों का नयागांव व पारा ग्राम पंचायत एवं केकड़ी नगर पालिका शामिल है।
सरवाड़ तहसील में अजगरा, लल्लाई, रामपाली, खीरियां, बिड़ला, हिंगोनियां, हरपुरा, भाटोलाव, भगवानपुरा, शेरगढ़, स्यार, सांपला, सातोलाव, सदापुर, सूपां, सुनारिया, फतेहगढ़, ताजपुरा, जड़ाना, गोयला, गोपालपुरा, अरवड़ व मनोहरपुरा ग्राम पंचायत एवं सरवाड़ नगर पालिका शामिल है।

सावर तहसील में आलोली, आमली, बाजटा, बाढ़ का झोपड़ा, भाण्डावास, चितिवास, धून्धरी, घटियाली, गिरवरपुरा, गोरधा, कालेड़ा कंवरजी, कुशायता, मेहरूकलां, पीपलाज, सदारा, सदारी व टांकावास ग्राम पंचायत एवं सावर नगर पालिका शामिल है।
टांटोटी तहसील में जोतायां, कल्याणपुरा, केबानिया, सराणा, शोकलिया, टांटोटी व चांदमा ग्राम पंचायत शामिल है।
भिनाय तहसील में बड़गांव, बड़ली, बान्दनवाड़ा, भिनाय, बूबकिया, छछुन्दरा, चांपानेरी, देवलियाकलां, धांतोल, एकलसिंहा, गुढ़ाखुर्द, कनेईकलां, करांटी, कैरोट, कुम्हारिया, लामगरा, नागोला, नान्दसी, पडांगा, पाड़लिया, राममालिया, राताकोट, सिंगावल, सोबड़ी व देवपुरा ग्राम पंचायत शामिल है।

टोडारायसिंह तहसील में उणियाराखुर्द, संवारिया, कुहाड़ा बुजुर्ग, मांदोलाई, दतोब, मेहरू, पंवालिया, भांवता, मूण्डियाकलां, भासू, लक्ष्मीपुरा, दाबड़दूम्बा, थड़ोली, बासेड़ा, मोर, कूकड़, रिण्डल्या रामपुरा, बोटूंदा, कंवरावास व बस्सी ग्राम पंचायत एवं टोडारायसिंह नगर पालिका शामिल है।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

फिर हिलोरे मार रही केकड़ी की उम्मीदें, पूरी हुई तो स्थापित होंगे विकास के नए आयाम

जिले की उम्मीद को फिर लगे पंख, रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री से की मांग, कहा— केकड़ी हर दृष्टि से जिले का हकदार…

केकड़ी को जिला बनाने की मांग ने पकड़ी गति, रघु शर्मा ने की हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

जन—जन की है यही पुकार, केकड़ी भी जिला बने अबकी बार

रघु शर्मा के प्रयास लाए रंग, मुख्यमंत्री ने की केकड़ी को जिला बनाने की घोषणा


राज्य सरकार ने दी गजट नोटिफिकेशन को मंजूरी, अस्तित्व में आया केकड़ी जिला

केकड़ी जिला स्थापना दिवस समारोह सोमवार को, आयोजन को भव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर जुटा प्रशासनिक अमला

जिला स्थापना दिवस समारोह का होगा भव्य आयोजन, हजारों लोग बनेंगे साक्षी, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

RELATED ARTICLES