केकड़ी, 31 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां काजीपुरा में रहने वाले रेयर ब्लड ग्रुप के रक्तवीर अरविन्द साहू ने 35वीं बार रक्तदान कर एक बुजुर्ग की जान बचा कर मिसाल कायम की है। राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक इंचार्ज प्रवीण नागोरिया ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय बुजुर्ग को दुर्लभतम ओ नेगेटिव समूह के रक्त की आवश्यकता थी। लेकिन यह रक्त ग्रुप बेहद दुर्लभ है। ऐसे में रोगी को रक्त उपलब्ध करवाना एक चुनौती से कम नहीं है।
डॉ. पारीक ने किया आग्रह ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक ने दुर्लभतम रक्तदाताओं की सूची में शामिल काजीपुरा निवासी अरविन्द साहू से सम्पर्क कर रक्तदान का आग्रह किया। डॉ. पारीक के आग्रह को स्वीकार करते हुए अरविन्द साहू ने तुरन्त ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया तथा बुजुर्ग की जान बचाई। वहीं ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता का पता चलने पर चन्दप्रभु नगर निवासी चन्द्रकांत कुमावत भी अस्पताल पहुंचे और रक्तदान किया।
जान न पहचान, रेयर ब्लड ग्रुप के रक्तवीर ने 35वीं बार रक्तदान कर बचाई बुजुर्ग की जान

केकड़ी: 35वीं बार रक्तदान करते अरविन्द साहू।