Site icon Aditya News Network – Kekri News

जान बचाने वालों को मरने के लिए मजबूर करना निंदनीय कृत्य, केकड़ी के चिकित्सकों ने भी काली पट्टी बांध जताया विरोध

केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में बांह पर काली पट्टी बांध विरोध जताते चिकित्सक।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आव्हान पर राजकीय जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने दो घण्टे कार्य का बहिष्कार किया तथा बांहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी के नेतृत्व में चिकित्सकों ने दौसा जिले के लालसोट में महिला चिकित्सक की आत्महत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चिकित्सकों ने बताया कि गत दो दिन पूर्व लालसोट में महिला चिकित्सक डॉ.अर्चना शर्मा ने गर्भवती महिला का प्रसव किया। उपचार के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला चिकित्सक ने पीड़िता को बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन वह उसे बचा नहीं सकी।

असामाजिक तत्वों व असंवैधानिक लोगों के दबाव आकर पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अर्चना शर्मा के खिलाफ बेवजह हत्या का मामला दर्ज किया गया। जबकि चिकित्सक के खिलाफ उक्त धारा में मुकदमा दर्ज करना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है। प्रकरण की पड़ताल करें तो यह स्पष्ट है कि असामाजिक तत्वों की अराजकता व असंवैधानिक लोगों के दबाव के चलते महिला चिकित्सक आत्महत्या करने पर मजबूर हुई है। चिकित्सकों ने उक्त घटना पर दुख तथा रोष व्यक्त किया तथा हत्या का मामला दर्ज करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने व अराजकता फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। इसी के साथ चिकित्सकों के साथ होने वाली प्रताड़ना की घटनाओं पर भी रोक लगाने की मांग की गई।

Exit mobile version