केकड़ी, 15 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाला माइंस कारोबारी 19 दिन जिन्दगी और मौत से जूझने के बाद आखिर जिन्दगी की जंग हार गया। आपसी लेनदेन के विवाद में परेशान माइंस कारोबारी अशोक गौतम ने गत 27 जुलाई को यहां कोर्ट परिसर में शरीर पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी। जिसमे उसका शरीर 80 प्रतिशत से अधिक झुलस गया।
जयपुर में हुई मौत राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर रेफर कर दिया गया। स्थिति में सुधार नहीं होने पर पिछले दिनों उसे अजमेर से जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसने जिन्दगी और मौत से जूझते हुए सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शव परिजन के सुपुर्द किया जाएगा।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
रघु शर्मा ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा—वायरल वीडियो में भाजपा नेताओं के भी नाम